BWF Rankings: बैडमिंटन विश्व फेडरेशन की तरफ से जारी की गई नई रैंकिंग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पहले स्थान से नीचे खिसक कर पांचवें स्थान पर आ गई हैं. एशियाई खेलों के मेंस डबल्स इवेंट में गोल्ड जीतने के बाद यह जोड़ी नंबर एक पर पहुंच पर गई थी, लेकिन पिछले हफ्ते यह जोड़ी रेनेस में फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने में कामयाब नहीं हो सकी थी.
जिसके चलते सात्विक और चिराग की जोड़ी को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, फ्रेंच ओपन राउंड-ऑफ-16 मुकाबले के दौरान पीवी सिंधु को घुटने में चोट लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गई थी. जिसके चलते सिंधु भी महिला सिंगल की टॉप-10 रैंकिंग से बाहर होकर 11वें स्थान पर पहुंच गई है.