भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इतिहास रचते हुए फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जोड़ी का यह 11वां खिताब है. दोनों ने फाइनल में ताइवान के लू चिंग-याओ और यांग पो हान की जोड़ी को मात दी. फ्रेंच ओपन के मेन्स डबल्स में भारतीय जोड़ी ने 1983 के बाद खिताब अपने नाम किया है.
इससे पहले पार्थो गांगुली और विक्रम सिंह की जोड़ी ने यह कारनामा किया था. बता दें कि तीन साल पहले यह जोड़ी खिताब जीतने से चूक गई थी. तब उन्हें इंडोनेशियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. इस जोड़ी का इस साल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, सउदी अरब में अगले साल खेले जाएंगे संतोष ट्रॉफी के नॉकआउट मैच!
चिराग-सात्विक ने अगस्त में विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा इंडियन ओपन सुपर 500 का खिताब, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और थॉमस कप भी अपने नाम किया था. इस साल 2019 थाईलैंड ओपन सुपर 500 और इंडिया ओपन सुपर 500 के बाद यह जोड़ी का तीसरा वर्ल्ड टूर खिताब है.