भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) चाहता है कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ट्रायल में शामिल हों और अगर वह पटियाला में इस सप्ताह होने वाले ट्रायल से छूट चाहते हैं तो फिटनेस प्रमाणपत्र प्रदान करें. बजरंग 25 और 26 अगस्त को वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में भाग नहीं लेने की योजना बना रहे हैं.
भारत की सबसे तेज महिला एथलीट Dutee Chand पर लगाया गया 4 साल का बैन, जानें वजह
वह 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरू होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिए विदेश में प्रैक्टिस करना चाहते हैं. बजरंग भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले छह पहलवानों में शामिल थे. उनके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट दीपक पूनिया (86 किग्रा) भी 16 सितंबर से बेलग्रेड में वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के इच्छुक नहीं हैं.
दीपक भी एशियाई खेलों की तैयारी के लिए लंबे समय तक विदेश में प्रैक्टिस करना चाहते हैं. बजरंग ने किर्गिस्तान के इससिक-कुल (21 अगस्त-28 सितंबर) में ट्रेनिंग का प्रस्ताव भेजा है तो वहीं दीपक एशियाई खेलों से पहले पांच सप्ताह (23 अगस्त से 28 सितंबर) तक खासाव्युर्ट (रूस) में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं.
साइ के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'हां, हमने बजरंग से पूछा है कि वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ट्रायल में भाग क्यों नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह एशियाई खेलों के लिए तैयारी करना चाहते हैं और इसके लिए विदेश में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं. हमने हालांकि उनसे 25 और 26 अगस्त को ट्रायल के लिए उपस्थित होने और 27 अगस्त को विदेश रवाना होने के लिए कहा है.'
वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए पहला क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट है और साइ इस बात से नाखुश है कि देश के दो टॉप पहलवान ट्रायल और इस अहम प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना चाहते हैं.