Bajrang Punia, Padma Shri: ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने बड़ा फैसला लिया है. बजरंग ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपने 'पद्मश्री' पुरस्कार लौटाने के फैसले के बारे में बताया था. इसी कड़ी में बजरंग जब अपना 'पद्मश्री' पुरस्कार लौटाने के लिए पीएम आवास की ओर बढ़े तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोका.
बजरंग पूनिया ने उठाया बड़ा कदम, पद्म श्री पुरस्कार लौटाया
इसके बाद पूनिया ने फुटपाथ पर ही अपना पद्मश्री रख दिया. बता दें कि भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के नए प्रमुख संजय सिंह के विरोध में ये फैसला लिया है. इससे पहले बजरंग ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है.'