Olympics 2024: भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने शनिवार को खेल मंत्रालय से देश में कुश्ती गतिविधियां फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है. संजय सिंह की नई अध्यक्षता वाली पैनल को निलंबित किए जाने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ और खेल मंत्रालय के बीच विवाद देखने को मिल रहा है.
बजरंग पूनिया ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पिछले कई महीना से कुश्ती का कामकाज ठप है. न कोई नेशनल हुआ है और न ही खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कैम्प लगे हैं. 7 महीने बाद ओलंपिक खेल भी हैं लेकिन कोई भी ओलंपिक के लिए गंभीर नहीं दिख रहा जबकि पिछले चार ओलंपिक्स में कुश्ती ने लगातार चार मेडल दिए हैं. खेल मंत्रालय से निवेदन है कि आप जल्दी से जल्दी कुश्ती की सारी गतिविधियां शुरू करवाइए ताकि खिलाड़ियों का भविष्य बचाया जा सके.
बता दें कि डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के इस संघ के अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत कई पदक विजेता पहलवानों ने इसे लेकर विरोध जताया था. जहां साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान किया था.
वहीं बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटाने का फैसला किया था. जिसके बाद खेल मंत्रालय ने संजय सिंह की नई अध्यक्षता वाली पैनल को निलंबित कर दिया था. हालांकि, इस बीच कुश्ती से जुड़ी गतिविधियां शुरू नहीं हो सकी. जिसे लेकर बजरंग पूनिया ने अब खेल मंत्रालय से ये पोस्ट लिखकर फिर से गतिविधियां शुरू कराने का अनुरोध किया है.