भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए यह साल काफी अच्छा बीता है, जहां उनके हिस्से में कई उपलब्धियां आईं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह अब एक और कीर्तिमान रचने के लिए तैयार हैं.
'ओलंपिक के लिए दम लगाकर तैयारी करें', Asian Games के मेडल शूरवीरों से PM मोदी ने की मुलाकात
दरअसल, उन्हें 'वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर' अवॉर्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस लिस्ट में शामिल 11 खिलाड़ियों का सिलेक्शन एथलेटिक्स विशेषज्ञों के एक अंतरराष्ट्रीय पैनल द्वारा किया गया है.
नीरज चोपड़ा वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं क्योंकि उनकी इमेज को अब तक एक्स पर 21 हजार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं. 11 दिसंबर को वर्ल्ड एथलेटिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा.