भारत के कुश्ती प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, जहां यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द कर दी है. दरअसल, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 30 मई को डब्ल्यूएफआई को लेटर लिखकर कहा था कि अगर 45 दिन तक भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव नहीं हुआ तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी.
Chess World Cup: टाई ब्रेकर राउंड तक पहुंचा फाइनल, खिताबी मुकाबले का दूसरा गेम भी ड्रॉ
खिलाड़ियों के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि अब उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के झंडे के तहत खेलना होगा. बता दें कि खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला पहलवानों के बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर एड-हॉक कमेटी बना दी थी.
डब्ल्यूएफआई के चुनाव पहले 11 जुलाई को होने थे, लेकिन बाद में इस पर स्टे लग गया था. इसके बाद 12 अगस्त को दूसरी बार चुनाव की तारीख तय की गई थी.