सैंटोस की सड़कों से होते हुए अंतिम संस्कार के जुलूस के बाद दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले को आखिरकार सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. दिग्गज फुटबॉलर के सम्मान में फैन्स और कई पूर्व खिलाड़ी विला बेलमिरो स्टेडियम के अंदर इकट्ठा हुए थे.
इसमें देश के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा भी मौजूद थे. मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे पेले के ताबूत को सैंटोस की सड़कों से ले जाया गया. इस दौरान तालियों से उनका स्वागत किया गया. ब्राजील के सुपरस्टार को आखिरकार सैंटोस मेमोरियल कब्रिस्तान में एक निजी समारोह में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.