फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज जोरदार जीत के साथ करने वाली ब्राजील की टीम को एकसाथ दो बड़े झटके लगे हैं. टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार और डेनिलो चोटिल हो गए हैं और वह बचे हुए दो ग्रुप मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
ब्राजील टीम के डॉक्टर रोडरिगो लैसमर ने जानकारी देते हुए बताया कि नेमार और डेनिलो का एमआईआर किया गया, जिसमें पाया गया है कि उनके टखने के लिगामेंट में चोट है. डॉक्टर के अनुसार नेमार और डेनिलो नॉकआउट मैचों तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
बता दें कि नेमार को साल 2014 में भी बैक इंजरी हुई थी और उनको स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जिसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में नेमार के बिना ब्राजील की टीम को जर्मनी के हाथों 7-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था.