भारत में फुटबॉल के दीवाने लोगों के लिए बड़ी खबर है, जहां उनके चहेते स्टार फुटबॉलर नेमार भारत में खेलते नजर आ सकते हैं. दरअसल, AFC चैम्पियंस लीग में मुंबई सिटी एफसी और नेमार की टीम अल हिलाल को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
भारत को लगा झटका, United World Wrestling ने WFI को किया सस्पेंड
गुरुवार को इस लीग के ड्रॉ निकाले गए, जिसमें दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया. इसके बाद ही नेमार के भारत में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. बता दें कि नेमार कुछ दिन पहले ही सउदी अरब के क्लब अल हिलाल संग जुड़े हैं.
क्लब ने उन्हें करीब 900 करोड़ सालाना रुपए की भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है. पैसे के साथ ही नेमार के लिए हर वह लक्जरी सुविधा होगी, जिसका लोग सपना देखते हैं.