अमेरिका के ब्रायन ग्रब ने वेकस्केटिंग में एक हैरतअंगेज प्रोजेक्ट को सफल तरीके से पूरा किया. ब्रायन ग्रब ने हाल ही में ड्रोन वेकस्केटिंग के साथ बेस जंपिंग का मिक्सअप करते हुए अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
ग्रब ने दुबई के एड्रेस बीच रिजॉर्ट के स्काई ब्रिज पर समुद्र तल से 294 मीटर ऊपर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे इन्फिनिटी पूल से इस साहसिक कारनामे को अंजाम दिया. ग्रब ने एक ड्रोन द्वारा संचालित छत के पूल के पार 94 मीटर की इस बेहतरीन वेकस्केट का प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने पूल के किनारे 77-मंजिला बेस जंप से एक जबरदस्त छलांग लगाई और यह सफर समुद्र तट पर जाकर एक सफल लैंडिंग के रूप में पूरा किया.
David Warner के सपोर्ट में उतरे Glenn Maxwell, कहा- वह इस विवाद में नहीं पड़ना चाहते
ग्रब ने इस हैरतअंगेज प्रोजेक्ट को सफल पूर्वक पूरा करके अपने 7 साल के इस सपने को भी पूरा किया. इस उपलब्धि को दर्ज करने के बाद ग्रुब ने इसे लेकर खुशी की भी जाहिर की.