संजय सिंह के WFI प्रसिडेंट चुने जाने पर साक्षी मलिक का दर्द छलका है और उन्होंने बड़ा ऐलान किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान रोते हुए साक्षी ने कहा, 'मैंने देश के लिए जितने भी पुरस्कार जीते हैं आप सब के आशीर्वाद से जीते हैं , मैं आप सभी देशवाशियों की हमेशा आभारी रहुंगी. लेकिन, अगर बृजभूषण या फिर उसका कोई करीबी इस बड़े पद पर रहता है तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं. आजके बाद मैं आपको वहां कभी नहीं दिखूंगी.'
'बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है...', संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने पर छलका पहलवानों का दर्द
रेसलर साक्षी मलिक के इस बड़े ऐलान के बाद बृजभूषण शरण सिंह का भी रिएक्शन आया है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'इससे मेरा क्या लेना-देना. मैं इसपर कुछ नहीं कर सकता.'