महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें और सेक्रेटरी विनोद तोमर को 25,000 रुपए के निजी मुचलके पर नियमित जमानत दे दी है.
Asian Games 2023 के ट्रायल में छूट दिए जाने के फैसले पर कोर्ट ने WFI से मांगा जवाब
हालांकि जमानत देते हुए कोर्ट ने शर्त भी रखी है, जहां बृजभूषण बिना बताए देश के बाहर नहीं जाएंगे, साथ ही गवाहों को प्रभावित भी नहीं कर सकेंगे. बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद की जमानत का सीधे तौर पर विरोध करने से इनकार कर दिया था.
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि आरोपियों पर कानून के मुताबिक मुकदमा चलाया जाए और राहत दिए जाने पर कुछ शर्तें लगाई जाएं.