एच एस प्रणय ने पूरी ताकत झोंकते हुए पिछले दो बार के चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 68 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर शुक्रवार को वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत का एक मेडल पक्का कर दिया.
प्रणय ने इस रोमांचक मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसेन को 13-21, 21-15, 21-16 से हराया. एक्सेलसेन अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे थे, लिहाजा प्रणय पर भारी दबाव था. केरल के 31 साल के प्रणय ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का सुनहरा प्रदर्शन जारी रखते हुए देश का 14वां मेडल पक्का किया.
वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की जोड़ी से सीधे गेम में हार गई. दुनिया की दूसरे नंबर की इस भारतीय जोड़ी ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में अपना पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
भारत के लिए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने पांच मेडल अपने नाम किए हैं जिनमें से 2019 में मिला गोल्ड शामिल हैं. साइना नेहवाल ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज, किदाम्बी श्रीकांत ने सिल्वर, लक्ष्य सेन, बी साइ प्रणीत और प्रकाश पादुकोण ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.