भारत के एचएस प्रणय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस सीजन में मलेशिया मास्टर्स जीतने और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रहने वाले दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 21-18, 15-21, 21-19 से जीत दर्ज की.
वहीं सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर मेडल से महज एक कदम दूर है. वहीं, दूसरी ओर 11 वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन का सफर क्वार्टर-फाइनल में ही खत्म हो गया. उन्हें थाईलैंड के कुनालवुत विदितसार्न ने 68 मिनट में 14-21, 21-16, 13-21 से हराया.
FIDE World Cup 2023: इतिहास रचने से चूके R Praggnanandhaa, फाइनल में Magnus Carlsen से मिली हार
कॉमनवेल्थ गेम्स की इस चैम्पियन जोड़ी का सामना अगले दौर में डेनमार्क के किम अस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की 11वीं वरीय जोड़ी तथा ओंग यियू सिन और टियो ई यि की सातवीं वरीय मलेशियाई जोड़ी के बीच मुकाबले के विजेता से होगा.
इससे पहले भारतीय जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में चीन की चेन किंग चेन और जिया यि फान से हारकर बाहर हो गईं. दुनिया की 19वें नंबर की भारतीय जोड़ी पिछले दो सीजन में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची थीं, लेकिन अपने से मजबूत प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं कर सकी.
उन्हें 42 मिनट के भीतर चीनी जोड़ी ने 21-14, 21-9 से हराया. दोनों जोड़ियों के बीच यह दूसरा ही मुकाबला था. पिछले साल जर्मन ओपन में भी दुनिया की नंबर वन चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को हराया था.