चेन्नई (Chennai) के मशहूर मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप (National Car Racing Championship) के दौरान जानेमाने कार रेसर (Car racer) केई कुमार (K.E.Kumar) की मौत हो गयी. 8 जून को ये प्रतियोगिता चल रही थी इस दौरान रेसर कुमार की कार प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई.
Delhi News: गुटखा फैक्ट्री की लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल
हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुमार की सफेद रंग की 10 नंबर की कार दूसरे रेसर को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई.इस टक्कर से कुमार की कार पूरी तरह मुड़ गई और फिसलते हुए रेस ट्रैक से बाहर निकलकर बाउंड्री की दीवार से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.