भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आई है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इस बार की BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गई है.
दरअसल सिंधु को बर्मिंघम में अपने सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान सिंधु को चोट लग गई थी, हालांकि सिंधु ने इसके बावजूद फाइनल खेला और भारत को गोल्ड मेडल भी दिलाया. लेकिन सिंधु अभी तक इस चोट से उबर नहीं पाई हैं और स्पोर्ट्सस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शटलर को ठीक होने में 1 महीने से ज्यादा का समय लगेगा. सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने बताया कि सिंधु के बाएं पैर के टखने में स्ट्रेस फ्रैक्चर है और सिंधु कोर्ट में अक्टूबर में वापसी कर सकती हैं.
बता दें कि जापान की राजधानी टोक्यो में इसी महीने 22 अगस्त से 28 अगस्त तक BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है और पिछ्ले साल सिंधु ने ये खिताब अपने नाम किया था.