भारत के टॉप टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शुक्रवार को चेक गणराज्य के डोमिनिक पालन को 6-3, 6-3 से हराकर चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. दूसरी वरीयता प्राप्त सुमित नागल शनिवार को सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के तीसरी वरीयता प्राप्त डेलिबोर स्वेरसिना से भिड़ेंगे.
नागल ने इससे पहले अंतिम आठ में पहुंचने के लिए इटली के एसडी प्रज्वल देव और जियोवानी फोनियो को हराया था. सवरसिना ने भारत के मुकुंद शशिकुमार को 6-7(6) 6-2 6-4 से मात दी. अन्य क्वार्टरफाइनल में ताईवान के चुन सिन सेंग ने इटली के एनरिको डाला वाले को 7-5 6-2 से हराया. अब वह लुसा नार्डी और स्टेफानो नैपोलिटानो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे.
IOA ने पहली बार की IOC से बात, ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहता है भारत
साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन की भारतीय युगल जोड़ी ने जापान के तोशिहिदे मातसुई और काइतो यूसुगी की दूसरी वरीय जोड़ी को 6-3 6-2 से मात दी. अब युगल स्पर्धा के फाइनल में भारतीय जोड़ियां आमने सामने होंगी. दूसरी जोड़ी रित्विक चौधरी बोलीपल्ली और निकि कालियांडा पूनाचा है. इस चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जर्मनी के जैकब शनाईटर और मार्क वालनर को 6-3 4-6 10-7 से मात दी.