Chess World Cup 2023 Final: 18 साल के युवा भारतीय खिलाड़ी आर प्रगननंदा और वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन के बीच फिडे में शतरंज वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन के बाद दूसरे दिन का खेल भी ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ अब गुरुवार को टाई ब्रेकर के बाद चैंपियन का फैसला किया जाएगा.
बुधवार को 1 घंटे तक दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला चला लेकिन कार्लसन की रणनीति से साफ पता चला कि वो गेम को टाई ब्रेकर में ले जाने के लिए खेल रहे थे. कार्लसन के लिए दूसरा गेम ड्रॉ कराना एक सफलता की तरह देखा जा रहा है.
यह भविष्यवाणी पहले ही की गई थी कि कार्लसन अपनी फिटनेस और एकाग्रता को ध्यान में रखने के लिए गेम को टाई ब्रेकर राउंड तक ले जा रहे हैं. बता दें कि कार्लसन के लिए 18 साल के प्रगननंदा को हराना इतना भी ज्यादा आसान नहीं रहने वाला.