भारत के प्रतिभावान युवा चेस खिलाड़ी आर प्रगननधा ने दुनिया को चौंकाते हुए इतिहास रचा है. भारतीय ग्रैंडमास्टर ने फिडे शतरंज वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पाई है.सेमीफाइनल मुकाबले में 18 साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड नंबर तीन खिलाड़ी फाबियानो कारूआना को पराजित किया.
वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ट्रायल में Bajrang Punia को शामिल करना चाहता है SAI, मांगा फिटनेस प्रमाणपत्र
फाइनल मुकाबले में आर प्रगननधा का सामना वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा. मालूम हो कि प्रगननधा विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं.