कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगट को घुटने की चोट के कारण एशियन गेम्स से नाम वापस लेना पड़ा. गुरुवार को मुंबई में उनकी सर्जरी हुई और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
फोगट ने एक्स पर अपने डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिन्होंने उनके बाएं घुटने का ऑपरेशन किया था.
विनेश ने लिखा,'जब भी मैं गिरी हूं, आप सभी बाधाओं के बावजूद मेरे साथ खड़े रहे हैं. भगवान में मेरी आस्था की तरह, आप में मेरी आस्था मापने योग्य नहीं है. आज मैं आपको न केवल अपने डॉक्टर के रूप में देखती हूं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखती हूं. जिसकी ओर मैं जीवन संबंधी सलाह के लिए देखती हूं. आपके साथ हर बातचीत मुझे आत्मविश्वास, आशा और स्पष्टता देती है.'
उन्होंने लिखा,'मुझे यकीन है कि हम पहले से भी अधिक मजबूती से वापसी करेंगे और इस अवधि को आगे के लिए एक छोटी सी सीढ़ी के रूप में देखेंगे.'
भारत के लिए बुरी खबर, इस साल Asian Games में भाग नहीं ले पाएंगी रेसलर Vinesh Phogat