भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है. मालूम हो कि क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में शामिल किए जाने की मंजूरी मिली है. क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था.
IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख ने मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दिन इस बात का ऐलान किया. थॉमस बाख ने कहा कि अधिकारियों ने LA आयोजकों के टी20 क्रिकेट को 2028 संस्करण में पांच नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
IND vs PAK: विराट कोहली के लिए रोनाल्डो के फैन की दीवानगी, भारत पहुंचे फेमस यूट्यूबर IShowSpeed
लेकिन सभी नए खेलों को 2028 खेलों में जगह सुनिश्चित करने से पहले आईओसी सदस्यता द्वारा सोमवार को होने वाले मतदान में मत हासिल करने की आवश्यकता होगी.