क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनाम लियोनेल मेसी, इस महामुकाबले के लिए मंच सजकर तैयार है. हालांकि, यह मुकाबला यूरोप में नहीं बल्कि रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में है.
गुरुवार को होने वाले मुकाबले में पेरिस सेंट-जर्मेन और सऊदी ऑल-स्टार XI के बीच एक प्रदर्शनी मैच में दो शीर्ष फुटबॉलर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.
इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए दो मैचों के निलंबन के बाद सऊदी अरब में यह रोनाल्डो का पहला मैच होगा और इस मेगा मुकाबले के लिए रोनाल्डो को पहले ही अपनी टीम का कप्तान बनाया जा चुका है.