पुर्तगाल टीम के कप्तान और स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. रोनाल्डो पांच फीफा वर्ल्ड कप में गोल दागने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं. घाना के खिलाफ रोनाल्डो ने मैच के 65वें मिनट में पेनल्टी शूटआउट पर किए गए गोल के साथ ही इतिहास रचा.
‘वन लव’ आर्मबैंड का मामला फिर हुआ गरम, बेल्जियम और जर्मनी ने अपने-अपने तरीके से किया FIFA का विरोध
रोनाल्डो इससे पहले पेले, उवे सीलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ चार वर्ल्ड कप में गोल दागने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में मौजूद थे. रोनाल्डो ने अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप साल 2006 में खेला था. स्टार फुटबॉलर की कप्तानी में पुर्तगाल ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में घाना को 3-2 से शिकस्त देते हुए जीत के साथ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज किया है.