अल नासर के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक के बाद एक बेहतरीन प्रदर्शन दिए जा रहे हैं और उन्होंने अपने हैट्रिक के बलबूते दमक को 3-0 से हराकर सऊदी प्रो लीग तालिका में टीम को शीर्ष पर पहुंचा दिया है.
पुर्तगाली स्टार ने 18वें मिनट में, 23वें और 44वें मिनट में लगातार तीन गोल किए. 38 वर्षीय फुटबॉलर के क्लब में अब शामिल होने के बाद से 5 मैचों में 7 गोल हो गए हैं.
पूर्व मैनचेस्टर युनाइटेड खिलाड़ी का चौथा गोल ऑफसाइड के लिए खारिज कर दिया गया था. बता दें कि 3 मैच के अंदर रोनाल्डो की ये दूसरी हैट्रिक है. एक तरफ जहां ये रोनाल्डो के करियर की 62वीं हैट्रिक थी तो वहीं 30 साल की उम्र के बाद रोनाल्डो की ये 32वीं हैट्रिक है.
'Nadal मुझे हमेशा चौंका देते हैं', वर्ल्ड कप विजेता Messi ने दिया दिग्गज टेनिस स्टार को रिप्लाई