दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ सफर खत्म हो गया है. क्लब और रोनाल्डो के बीच हुए आपसी समझौते के बाद यह खबर सामने आई है. रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच 217 करोड़ का करार पिछले साल हुआ था. इससे पहले रोनाल्डो ने क्लब संग अपने करियर को खत्म करने का संकेत दिया था.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने मजबूत अर्जेंटीना को 2-1 से हराया
इस खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार 37 साल के रोनाल्डो ने कहा कि उनके मन में टीम के मैनेजर एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं हैं और क्लब ने उनके साथ विश्वासघात किया है. तब स्टार फुटबॉलर ने कहा था कि क्लब के कुछ लोग उन्हें हटाना चाहते हैं. रोनाल्डो यहीं नहीं रुके. उन्होंने मैनेजर हैग पर एक मैच के दौरान खुद को भड़काने के आरोप भी लगाए थे.
बता दें कि टेन हैग ने सीजन से पहले एक फ्रेंडली मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनने पर रोनाल्डो की आलोचना की थी और दोनों के बीच विवाद उस समय और बढ़ गया जब रोनाल्डो ने टोटेनहम के खिलाफ मैच में सब्सिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरने से मना कर दिया था.