सऊदी प्रो लीग में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी (Ronaldo vs Messi) की टीमों के बीच गुरुवार को होने वाले मैच से पहले फैंस को बड़ा लगा है. दरअसल, अल नासर क्लब के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मुकाबले से बाहर हो गए है.
इस बात की पुष्टि खुद अल नासर के मुख्य कोच लुईस कास्त्रो (Luis Castro) ने की. जिसके मुताबिक, रोनाल्डो पिंडली की चोट से उबर रहे हैं और इस कारण वह इंटर मियामी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. रोनाल्डो के बाहर होने के कारण कई महीनों से मेसी-रोनाल्डो को आमने-सामने मैदान पर खेलते हुए देखने का सपना संजोय हुए करोड़ों फैंस की यह सपना टूट गया है.
बता दें कि मेसी और रोनाल्डो के बीच अब तक कुल 35 बार भिड़ंत हो चुकी है. इस दौरान मेसी की टीम का पलड़ा रोनाल्डो के मुकाबले काफी भारी रहा है. जहां मेसी की टीम 16 बार जीत दर्ज करने में सफल रही है. वहीं, रोनाल्डो की टीम ने 10 मुकाबले अपने नाम किए है. जबकि नौ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
Ranji Trophy: 6 महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार Prithvi Shaw, मुंबई की टीम को मिली बड़ी राहत