2018 की रनरअप रही क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 से तीसरे पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली. क्रोएशिया ने तीसरी पोजीशन के लिए खेले गए मुकाबले में मोरक्को को 2-1 से हराते हुए टूर्नामेंट को फिनिश किया.
हार के बावजूद मोरक्को का यह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक का बेस्ट सफर रहा. चौथे नंबर पर रहते हुए टीम ने इस मेगा इवेंट को खत्म किया, जो किसी भी अफ्रीका देश की तरफ से अबतक का बेस्ट प्रदर्शन रहा.मैच के 7वें मिनट में ही क्रोएशिया की ओर से ग्वर्डिओल ने बेहतरीन हेडर की मदद से पहला गोल दागा और वह अपने देश की ओर से महज 21 साल की उम्र में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने.
हालांकि, 2 मिनट बाद ही मोरक्को की टीम ने क्रोएशिया की इस बढ़त को दनदनाते हुए गोल से खत्म कर दिया. पहले हाफ के खत्म होने से पहले मिस्लाव ओर्सिक ने टूर्नामेंट के बेस्ट गोल में से एक दागते हुए क्रोएशिया को फिर से लीड में ला दिया. इसके बाद दूसरे हाफ में चांस तो बहुत बने, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही. क्रोएशिया के अभियान के खत्म होने के साथ ही इसे लुका मोड्रिक के शानदार इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच भी कहा जा सकता है.