रोमांच से भरपूर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2018 की रनआप क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. इस हार के साथ ही पांच बार की चैंपियन ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गई है.
क्वार्टर फाइनल के पहले 90 मिनट में दोनों टीमों के डिफेंस ने जोरदार खेल दिखाया और कोई गोल नहीं हुआ. इसके साथ अतिरिक्त टाइम के पहले हाफ में नेमार ने गोल दागते हुए ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि, क्रोएशिया की ओर से सब्सटीट्यूट खिलाड़ी पेट्कोविच ने गोल करते हुए क्रोएशिया को मैच में वापस ला खड़ा किया.
इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया के गोलकीपर टीम के सबसे बड़े हीरो साबित हुए. लिवाकोविच ने रोड्रिगो की पहली पेनल्टी को रोककर क्रोएशिया को बढ़त दिलाई. इसके बाद चौथी पेनल्टी में ब्राजील के खिलाड़ी मारक्विनहोस बॉल को पोस्ट पर ही मार बैठे जिसने क्रोएशिया की जीत पर मुहर लगा दी. 2018 की रनअप टीम अब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना से भिड़ेगी.