कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में 10 मीटर एयर पिस्टल सिलेंडर में विस्फोट के कारण नेशनल लेवल के एक निशानेबाज के बाएं अंगूठे में गंभीर रूप से चोट आ गई. ये घटना शनिवार शाम की है. भारतीय वायु सेना में कॉर्पोरल पद पर तैनात पुष्पेंद्र कुमार भोपाल में चल रही नेशनल चैंपियनशिप के लिए निशानेबाजी परिसर में अभ्यास कर रहे थे.
वो सिलेंडर से पिस्टल में गैस भर रहे थे जब धमाका हुआ. इस धमाके के कारण उनके अंगूठे में गंभीर चोट आयी और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. वो फिलहाल भारतीय सेना के ‘आर एंड आर’ अस्पताल में भर्ती हैं. राष्ट्रीय स्तर के एक कोच ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया कि जब पुष्पेंद्र मुख्य सिलेंडर से पिस्टल सिलेंडर को भर रहे थे तब ये घटना हुई.
एयर पिस्टल और एयर राइफल में बैरल के ठीक नीचे एक छोटा गैस सिलेंडर लगा होता है. जब निशानेबाज ट्रिगर दबाता है, तो सिलेंडर की गैस एयर गन के अंदर हथौड़े से टकराती है, जिससे गोली बाहर निकलती है. एयर पिस्टल के सिलेंडर को एक निश्चित संख्या में शॉट्स के बाद कंप्रेसर या पोर्टेबल सिलेंडर की मदद से भरना होता है. पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हैं.
2029 में भारत में हो सकता है वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन, बोली लगाने के लिए भारत तैयार
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा नहीं की है, लेकिन वह भारतीय वायुसेना टीम के अनुभवी निशानेबाज है.