हीरो मोटोस्पोर्ट्स के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, पहली बार बनाई डकार रैली के पोडियम पर जगह

Updated : Jan 19, 2024 20:05
|
PTI

हीरो मोटोस्पोर्ट्स के राइडर रॉस ब्रांच ने डकार रैली 2024 की मुख्य बाइक रेस 'रैली जीपी' में दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया. दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी मानी जाने वाली डकार रैली में यह पहली मौका है, जब कोई भारतीय कंपनी पोडियम पर है. इसके साथ ही हरिथ नोआ ने 'रैली 2' वर्ग में पहला स्थान हासिल कर भारतीय मोटोस्पोर्ट्स जगत को खुशी मनाने का दोहरा मौका दिया. शेरको टीवीएस टीम का यह राइडर किसी भी वर्ग में डकार रैली में टॉप पॉजीशन हासिल करने वाला पहला भारतीय है.

भारत के Harith Noah ने रचा इतिहास, बने डकार रैली में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय

पूरी तरह से हीरो मोटोकॉर्प द्वारा निर्मित 'हीरो 450 रैली' बाइक के साथ ब्रांच ने यानबू में हुए डकार रैली के 12 वें और आखिरी चरण के 175 किलोमीटर की रेस को एक घंटा 52 मिनट और 42 सेकंड के समय के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए पूरा किया. जिससे वह ओवर ऑल रैंकिंग में होंडा टीम के रिकी ब्राबेक के बाद दूसरे स्थान पर रहे. 2020 के बाद दूसरी बार डकार रैली चैंपियन बने ब्राबेक इस स्टेज में सातवें स्थान पर रहे. अमेरिका के ब्राबेक ने 12 चरण की रैली को 51 घंटे 30 मिनट और आठ सेकंड में पूरा किया. ब्रांच ओवर ऑल रैंकिंग में उनसे 10 मिनट 53 सेकंड पीछे रहे.

ब्रांच ने अपनी इस सफलता के बाद कहा की डकार रैली की पोडियम पर खड़ा होना सपना सच होने जैसा है. उन्होंने कहा, ' पोडियम पर होना सपने के सच होने जैसा है. आज के समय में किसी भी रैली रेस में टॉप तीन पर रहना बड़ी बात है और अगर ये डकार में होता है तो ये और भी बड़ी सफलता है.' उन्होंने कहा, 'डकार काफी बड़ी और लंबी दूरी की रैली है, पूरे रेस के दौरान काफी दबाव होता है. इसके पोडियम पर होना वाकई सपने के सच होना जैसा है.'

नोहा इस रैली के आखिरी चरण में ‘रैली 2’ वर्ग में पांचवें और ओवर ऑल बाइक रेस (रैली जीपी और रैली 2 मिला कर) में 11 वें स्थान पर रहे. उन्होंने इस रैली की ओवरऑल बाइक वर्ग की रेस को भी 11 वें स्थान के साथ खत्म किया. यह डकार रैली ओवरऑल रैंकिंग में भी में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है. नोहा ने रेस खत्म करने के बाद कहा, ' रैली 2 में शीर्ष स्थान हासिल करना शानदार है, लेकिन मुझे ओवरऑल बाइक रैंकिंग 11 वें स्थान पर रहने की ज्यादा खुशी है.' उन्होंने कहा, 'आज यहां जश्न मानने के बाद मैं कल भारत वापस जा कर परिवार के साथ इस खुशी को साझा करुंगा.'

भारतीय निर्माता हीरो के लिए यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है, क्योंकि पिछले कुछ कुछ सालों में टीम ने निरंतर सुधार किया है. टीम ने डकार 2022 में पहली बार किसी स्टेज को जीता था. टीम इस सफलता को 2023 में दोगुना करने में सफल रही. मौजूदा रैली में टीम दो स्टेज में जीत के साथ तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रही. टीम की निरंतर विकास को भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक दिन करार देते हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने कहा, 'आज का दिन न केवल हीरो मोटोकॉर्प के लिए बल्कि भारत और उसके खेलों के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन है. रॉस ब्रांच और पूरी हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम को बधाई, यह सफलता उनके समर्पण, निरंतरता और अटूट जुनून का परिणाम है.' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस परिणाम से भारतीय मोटोस्पोर्ट्स खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा.

Dakar Rally

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video