IND vs PAK Davis Cup: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और श्रीराम बालाजी ने शनिवार को इस्लामाबाद में खेले गए अपने सिंगल मुकाबलों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की.
इसके साथ ही भारत ने डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप I के प्ले-ऑफ मुकाबले में पहले दिन पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त ले ली है. रामकुमार ने 6-7 (7-3) से पहला सेट गंवाने के बाद ऐसाम-उल-हक कुरैशी को 7-6 (7-4) और 6-0 से हराया. जबकि श्रीराम बालाजी ने अकील खान को 7-5, 6-3 से हराया.
ऐसाम कुरैशी और रामकुमार रामनाथन के बीच दिन का पहला मुकाबला दो घंटे से ज्यादा समय तक चला. शुरुआती दो सेटों में ऐसाम ने भारतीय खिलाड़ी को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन तीसरे सेट में रामकुमार रामनाथन ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए यह सेट 6-0 के अंतर से जीतकर अपना सिंगल मुकाबला भी जीत लिया. वहीं, श्रीराम बालाजी ने अकील खान शुरुआती दो सेटों में मात देते हुए भारत के लिए दूसरा मैच जीतकर पाकिस्तान पर पलड़ा और भारी कर दिया.
ऐसे में अब 4 फरवरी को होने वाले तीन मुकाबलों में से एक मैच और जीतते ही भारत वर्ल्ड ग्रुप I में पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला जीत लेगा. इसके साथ ही भारत वर्ल्ड ग्रुप I में भी पहुंच जाएगा. रविवार को रिवर्स सिंगल्स और डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमे भारतीय खिलाड़ी पहले दिन की तरह ही जीत हासिल करने उतरेंगे.