सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी डेजाना रैडानोविक ने भारत के खिलाफ अरुचिकर टिप्पणी करने के बाद खुद को विवाद के बीच पाया. रैडानोविक 3 सप्ताह के लिए भारत में थीं लेकिन ऐसा लगा कि उन्हें यहां रहना पसंद नहीं आया.
रैडानोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे भारत - देश पसंद नहीं आया. मुझे भोजन, यातायात, स्वच्छता (होटल में भोजन में कीड़े, पीले तकिए और गंदे बिस्तर लिनेन, राउंडअबाउट का उपयोग करने का तरीका नहीं पता आदि) पसंद नहीं आया. अगर आप मेरे देश, सर्बिया में आते हैं, और आपको वही सब चीजें पसंद नहीं हैं, तो इसका मतलब है कि आप नस्लवादी हैं??? इसका नस्लवाद से क्या लेना-देना है?'
SAFF U19 Championship: स्टेडियम में मचा बवाल, भारत की जीत के बाद बांग्लादेशी फैंस ने किया पथराव
लेकिन उनका कटाक्ष यहीं खत्म नहीं हुआ, म्यूनिख पहुंचने पर राडानोविक ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, 'हैलो सभ्यता. केवल वे ही लोग इस भावना को समझ सकते हैं जिन्होंने 3 सप्ताह तक भारत जैसा कुछ अनुभव किया है.'