दिल्ली की एक कोर्ट ने रेसलर बजरंग पूनिया को कुश्ती कोच नरेश दहिया द्वारा दायर की गई आपराधिक मानहानि की याचिका पर निजी तौर पर पेश होने से छूट दे दी. उन्हें यह राहत
मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने दी.
Asia Cup 2023: गफ़लत से टूटा अफगानिस्तान का सपना, जीत के पास आकर भी सुपर-4 से चूकी
उनके वकील ने मेडिकल आधार पर यह कहकर रियायत मांगी थी कि पूनिया को बुखार है और वह नहीं आ सकते. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर तय की है. याचिका में दावा किया गया है कि पूनिया ने दूसरे पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर 10 मई को हुई प्रेस कांफ्रेंस में उनके खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की.
पहलवान महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर थे.