दिल्ली हाईकोर्ट ने एशियाई गेम्स के ट्रायल से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दी गई छूट के खिलाफ अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी है. इस तरह से कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इंकार कर दिया है.
यौन शोषण मामले में बृजभूषण को मिली बेल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला
बता दें कि अंडर-20 वर्ल्ड चैम्पियन अंतिम पंघाल और सुजीत ने बजरंग-विनेश को दी गई छूट के खिलाफ चुनौती दी थी. एडवोकेट अक्षय कुमार द्वारा दाखिल याचिका में उन्होंने एडहॉक कमिटी के इस फैसले को रद्द करने की मांग की थी. इसके बाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पंघाल-सुजीत की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था.