दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के वॉर्म-अप ट्रैक पर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन इंटरेस्टिंग नजारा देखने को मिला, जहां 100 मीटर मेंस फाइनल में केवल एक एथलीट ललित कुमार ने ही हिस्सा लिया.
Asian Games 2023: चीन के रवैये से परेशान अरुणाचल के वुशू खिलाड़ी, की मुद्दे को सुलझाने की अपील
दिलचस्प बात यह है कि आधिकारिक तौर पर 8 एथलीट को भाग लेना था, लेकिन यहां नाडा के अधिकारी डोप टेस्ट के लिए सैंपल न मांग लें, इस डर से कई खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. एक दर्शक ने रेस से पहले एक रेसर का वीडियो शूट किया.
इसको लेकर ललित ने कहा, 'मैं रेस में क्यों भाग नहीं लूंगा. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. वास्तव में मैं उम्मीद करता रहा हूं कि पहले भी डोप परीक्षक हर साल आते रहे हैं. मैं वास्तव में खुश हूं कि नाडा कम से कम इस साल आया. जब मैंने अपना सैंपल दिया तो मुझे बहुत खुशी हुई.'