दिल्ली पुलिस ने 15 जून को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व-रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में चार्जशीट दायर की है. साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित टॉप पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की थी.
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच पूरी करने के बाद, आरोपी बृज भूषण के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन रंगीन टिप्पणी करना), 354डी (पीछा करना) के तहत अपराधों के लिए चार्जशीट दायर की है. बृज भूषण सिंह और आरोपी पूर्व डब्ल्यूएफआई सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ आईपीसी की धारा 109/354/354ए/506 के तहत अपराध के लिए FIR दर्ज है.
Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, नहीं मिले पुख्ता सबूत
मालूम हो कि 25 लोगों में शिकायतकर्ता पहलवान, बजरंग पूनिया-एक पहलवान की दो बहनें, कोच, रेफरी और रोहतक के महावीर अखाड़े के लोग शामिल हैं. बृज भूषण के खिलाफ आरोपपत्र में किसी तरह की वीडियो नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस को दो शिकायतकर्ता पहलवानों ने सिर्फ फोटो दिए हैं. लेकिन इन फोटो में कोई आपत्तिजनक बात नहीं मिली, फोटो में सिर्फ ब्रजभूषण शरण सिंह की उपस्थिति है.