समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट मिलने की संभावना है. यह रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली पुलिस को भाजपा सांसद को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं.
Wrestlers Protest: हरिद्वार में सभी पहलवानों ने क्यों पहना मास्क? TMC सांसद ने बताया कारण
साथ ही इस मामले की पुलिस 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट दर्ज कर सकती है. यह खबर विरोध करने वाले पहलवानों के लिए एक बड़ा झटका होगा, जो भाजपा सांसद को हिरासत में नहीं लिए जाने पर आमरण अनशन पर जाने की योजना बना रहे थे.
बता दें कि किसान नेता नरेश टिकैत ने मंगलवार को सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि अगर बृजभूषण ऐसे ही आजाद घूमते रहे तो पहलवान गंगा नदी में मेडल विसर्जित कर देंगे.