Asian Mixed Doubles Squash Championship: भारत ने शुक्रवार को चीन के हुआंगझू में उद्घाटन एशियाई मिश्रित युगल स्क्वैश चैंपियनशिप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदरपाल सिंह संधू की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में मलेशियाई जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया है.
इस जोड़ी ने रेचेल अर्नोल्ड और इवान यूएन की मलेशियाई जोड़ी को 11-10, 11-8 के स्कोर से हराया. भारतीय जोड़ी ने इससे पहले गुरुवार को सेमीफाइनल में मलेशिया की ऐरा आजमान और शफीक कमाल की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को शिकस्त दी थी.
Asian Kabaddi Championship 2023: भारत ने जीता रिकॉर्ड 8वां खिताब, ईरान को दी शिकस्त
मालूम हो कि इसके अलावा अनाहत और अभय सिंह की भारतीय जोड़ी ने भी कांस्य पदक हासिल किया, जिसे अंतिम चार में करीबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.