कोलकाता के मशहूर क्लब ईस्ट बंगाल ने क्लेटन सिल्वा के निर्णायक गोल की बदौलत रविवार को रोमांचक फाइनल में ओडिशा एफसी पर 3-2 की जीत से सुपर कप चैम्पियनशिप जीत ली है.
दोनों टीम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन नियमित समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहा. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ के अंत में भी दोनों टीमें बराबरी पर थीं.
ब्राजील के क्लेटन ने 111वें मिनट में ईस्ट बंगाल के लिए विजयी गोल दागा जिससे टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. क्लेटन ने ओडिशा के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए महत्वपूर्ण मौके पर बायें पैर से शॉट लगाकर गोल किया था.
पद्म पुरस्कारों का हुआ ऐलान, Rohan Bopanna समेत इन 7 एथलीट्स को मिलेगा सम्मान
ओडिशा एफसी ने हालांकि, बचे हुए समय में बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन ईस्ट बंगाल का डिफेंस दमदार रहा और उसने चूक नहीं की.