भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने 27 अगस्त को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही अपना सेट पूरा किया था. इसके बाद सवाल यह उठता है कि उनके निशाने कप पर अब आगे क्या होगा.
नीरज ने 'द इंडिया स्टोरी' के लिए विक्रम चंद्रा के साथ एक खास बातचीत के दौरान इन्हीं मुद्दों पर बात की. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह 90 मीटर के माइलस्टोन के साथ-साथ अपने एशियाई खेलों और ओलंपिक खिताबों का बचाव करना चाहेंगे.
इस बातचीत में उनसे चोट को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'इस कठिन समय में खुद को मानसिक रूप से तैयार रखना बहुत जरूरी है. आप जानते हैं कि आप इस दौरान उतनी अच्छी ट्रेनिंग नहीं कर सकते लेकिन यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है. मेरे लिए दो साल बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप का मौका आया था. मैं इसके लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार रख रहा था कि मुझे अपना सौ प्रतिशत देना है. इस दौरान आपको बस खुद पर विश्वास रखना होगा कि आप अच्छा कर सकते हैं.'