टेनिस के वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस साल अपने खिताब को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे. जोकोविच ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी कि उनको टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए मेडिकल छूट दे दी गई है.
IPL 2022 में अहमदाबाद टीम से जुड़ेंगे आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन के साथ मिलेगी यह बड़ी जिम्मेदारी
हालांकि, 9 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच कोविड वैक्सीन की डोज लगने को लेकर पूछे गए सवाल पर बचते दिखाई दिए और उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. मेलबर्न में होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने के लिए हर खिलाड़ी को कोविड की दोनों डोज लगना अनिवार्य है या फिर उस प्लेयर के पास स्पेशल छूट होनी चाहिए.
जोकोविच 20 ग्रैंड स्लैम जीतकर पहले ही नडाल और फेडरर की बराबरी कर चुके हैं और एक खिताब को अपने नाम करने के साथ ही वह सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.