वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारत के नीरज चोपड़ा ने अपने जोरदार खेल के दम पर दुनियाभर में डंका बजाया है. उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. नीरज ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं.
Diamond League में भी चमके नीरज चोपड़ा, 85.71 मीटर के थ्रो के साथ रहे दूसरे नंबर पर
इस उपलब्धि के बाद उनसे 'एडिटरजी' के संस्थापक विक्रम चंद्रा ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस बातचीत में उनसे पाकिस्तान के अरशद नदीम के साथ उनके संबंधों को लेकर भी सवाल किया गया.
इसके जवाब में नीरज ने कहा, 'अरशद और मैं प्रतिद्वंद्वी हैं. हम प्रतिस्पर्धी हैं लेकिन हमारे बीच अच्छा रिश्ता भी है. हम मैदान पर भी एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं. यह दोस्ताना माहौल हमेशा अच्छा लगता है और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण भी है.
नीरज से पूछा गया कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर कैसा लग रहा है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना बहुत अच्छा अहसास है.