दक्षिण कोरिया पर 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने साओ पाउलो के एक अस्पताल में इलाज करा रहे बीमार लेजेंड पेले को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जीत के बाद पेले की तस्वीर वाले बैनर के साथ फोटो खिंचवाई.
नेमार ने ग्लोबो से कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस आएंगे और हम जीत के साथ उनसे मुलाकात कर पाएंगे."
विनीसियस ने कहा, "उन्हें स्ट्रेंथ की जरूरत है और यह जीत उनके लिए है, ताकि वह इस स्थिति से बाहर आ सकें और हम उनके लिए चैंपियन बन सकें."
गौरतलब है कि मैच से पहले ब्राजील को 3 विश्व कप दिला चुके पेले ने एक इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो हॉस्पिटल से ब्राजील का मैच देखेंगे और अपने देश को सपोर्ट करेंगे.
FIFA 2022: Neymar के गोल की मदद से Brazil ने South Korea को दी मात, शान से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
बता दें कि सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से पेले 29 नवंबर से अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती हैं.