मैच में थोड़ा बेहतर पक्ष होने के बावजूद, पेनल्टी चूकने के बाद इंग्लैंड के हाथ से एक बार फिर विश्व कप जीतने का मौका निकल गया. क्योंकि गत चैंपियन फ्रांस ने फीफा विश्व कप 2022 में अल बेयट स्टेडियम में 2-1 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ऑरेलियन टचौमेनी ने हालांकि 17वें मिनट में डिडिएर डेसचैम्प्स की अगुवाई वाली टीम को सही शुरुआत दी, लेकिन हैरी केन ने 54वें मिनट में गोल कर रद्द कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने वेन रूनी के इंग्लैंड की तरफ से 53 गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
हालांकि, उनकी खुशी बहुत अधिक समय तक नहीं टिक सकी क्योंकि ओलिवियर गिरौद ने 78वें मिनट में गोल करके डिफेंडिंग चैम्पियन को 2-1 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन को इसके बाद बराबरी का मौका मिला लेकिन पेनल्टी पर उनका शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर निकल गया. और इस तरह इंग्लैंड सेमीफाइनल तक पहुंचने में असफल रहे.
2-1 की जीत के साथ फ्रांस का ब्राजील के बाद लगातार 2 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनने के अभियान पर कायम है. सेमीफाइनल में उनका अगला मुकाबला 15 दिसंबर को मोरक्को से होगा.