मोरक्को विश्व कप सेमीफ़ाइनल खेलने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है. कतर विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को के 1-0 से जीत दर्ज करने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
मोरक्को ने फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लगभग 100 साल के इतिहास में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई वाली पुर्तगाल टीम को 1-0 से हराकर मध्य पूर्व में आयोजित पहले विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर किया.
कतर में, अल थुमामा स्टेडियम के बाहर मोरक्को की जर्सी पहने सैकड़ों प्रसंशकों ने मोरक्को की जीत के नारे लगाकर, शोर मचाकर, ढोल बजाकर और झंडे लहराकर जश्न मनाया.
प्रशंसक ड्रम बजाकर नारे लगा रहे थे: "बेल्जियम, इस तरफ. कनाडा, इस तरफ. स्पेन, इस तरफ. पुर्तगाल, इस तरफ. मोरक्को.
इस बीच, मोरक्को के सैकड़ों प्रशंसकों ने पेरिस की सड़कों पर भी अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया.
लेकिन पेरिस पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
इससे पहले, तीन अफ्रीकी देश क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए थे और अब मोरक्को ने तीन अन्य अफ्रीकी देशों कैमरून, सेनेगल और घाना को पीछे छोड़ सेमीफाइनल में जगह बना ली है.