अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले लियोनल मेसी के नाम नई उपलब्धि जुड़ गई है. उन्होंने फीफा का बेस्ट मेन्स प्लेयर का अवॉर्ड जीत लिया है. खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में फ्रांस के युवा स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को पछाड़ा.
Ronaldo ने अपने दम पर Al Nassr को दिलाई जीत, पिछले 3 मुकाबलों में दागी दूसरी हैट्रिक
मेसी ने इस खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया है. इसके साथ ही उन्होंने पुर्तगाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोवस्की के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इन दोनों खिलाड़ियों ने भी दो-दो बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था.
महिला वर्ग में यह अवॉर्ड लगातार दूसरे साल स्पेन की खिलाड़ी अलेक्सिया पुटेलस को दिया गया. इसके अलावा अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने कोच ऑफ द ईयर का खिताब जीता. जबकि अर्जेंटीना की वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एमिलियानो मार्टिनेज ने गोलकीपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया.