फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री को सम्मानित करते हुए उनके जीवन और करियर पर तीन एपिसोड की सीरीज जारी की है. फीफा ने घोषणा की कि यह तीन एपिसोड की सीरीज उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'फीफा प्लस' पर उपलब्ध होगी. भारत के 38 साल के छेत्री 84 गोल के साथ मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
एक्टिव खिलाड़ियों में उनसे अधिक गोल सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी ने ही किए हैं. पहले एपिसोड के बारे में फीफा ने कहा कि पहली कड़ी हमें वापस वहां ले जाएगी जहां से इसकी शुरुआत हुई. दूसरी कड़ी में नेशनल टीम की ओर से छेत्री के शानदार प्रदर्शन और उनके टॉप विदेशी क्लबों की ओर से प्रोफेशनल फुटबॉल खेलने के सपने का जिक्र है.
तीसरे एपिसोड में छेत्री अपने प्रोफेशनल करियर के टॉप पर पहुंचते हैं और उनकी निजी जिंदगी की जानकारी है. इसके अलावा ट्रॉफी और रिकॉर्ड का भी जिक्र है. बता दें कि छेत्री ने 2005 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से 131 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.