फुटबॉल प्रेमियों के दिलों की धड़कन लियोनेल मेसी ने एक सनसनीखेज ऐलान कर के सबको हैरान कर दिया है. अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पुष्टि की है कि इस साल के अंत में कतर विश्व कप उनके देश के लिए उनका आखिरी विश्व कप होगा. पीएसजी फॉरवर्ड हालांकि अगले कुछ वर्षों तक क्लब फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे.
अर्जेंटीना के पत्रकार सेबेस्टियन विग्नोलो से बात करते हुए, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह विश्व कप के दिनों की गिनती कर रहे हैं और आगे क्या होने वाला है इसे लेकर चिंतित है क्योंकि यह देश के लिए उनका आखिरी विश्व कप होगा.
मेसी, जिन्होंने पहली बार 2005 में सीनियर नेशनल टीम में डेब्यू किया था, ने अर्जेंटीना की रिकॉर्ड 164 बार अगुवाई की है. वह 90 गोल के साथ देश के टॉप स्कोरर भी हैं.
7 बार के बैलोन डी'ओर विजेता 2014 में विश्व कप के काफी करीब आ गए थे, लेकिन फाइनल में उन्हें जर्मनी से 0-1 से मात खानी पड़ी. उनके नेतृत्व में अर्जेंटीना के लिए बड़ी ट्रॉफी पिछले साल ही आई थी जब उन्होंने कोपा अमेरिका का खिताब जीता था.
इस बार मेसी के फैंस को उनसे विश्व कप ट्रॉफी की उम्मीद होगी ताकि विदा लेते-लेते उन्हें कोई मलाल न रह जाए.