इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2022 के 16 मैचों के अपने दौर में सेनेगल को 3-0 से हराकर गत चैंपियन फ्रांस के साथ क्वार्टर फाइनल में एंट्री मार ली है. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.
जॉर्डन हेंडरसन ने 38वें मिनट में गोल दाग कर फ्रांस को बढ़त दिला दी. इसके बाद हैरी केन ने हाफ टाइम के स्ट्रोक पर इस टूर्नामेंट में पहली बार गोल दागा. 57वें मिनट में बुकायो साका ने फिल फोडेन के पास पर गोल दाग कर जीत इंग्लैंड की झोली में डाल दी.
ओलिवियर जिरू-एमबाप्पे का चला जादू, पोलौंड को पीटकर क्वार्टर फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस
इंग्लैंड विश्व कप के इतिहास में 10वीं बार अंतिम 8 में पहुंचा है. इंग्लैंड अब 11 दिसंबर को कप के मजबूत दावेदार फ्रांस से भिड़ेगा.